चंडीगढ़- 16 दिन से आंदोलन कर रहे किसानों ने कई देश के सभी टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने का आह्वान किया है और हरियाणा के किसान इसके लिए बड़ी तैयारियों में जुटे हैं। प्रदेश के कई जिलों के किसान टोल प्लाजा पर भारी मात्रा में इकठ्ठा होने का प्लान बना रहे हैं जिसकी भनक पुलिस को लग चुकी है और प्रदेश के अधिकतर टोल प्लाजा पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात की जा रही है ताकि कोई उपद्रव न मचा सके। कई टोल प्लाजा पर वाटर कैनन की गाड़ियां रात्रि के बाद ही तैनात कर दी जाएंगी। हरियाणा के कई जिलों में किसानों और पुलिस में टकराव की आशंका है इसलिए कई टोल प्लाजा पर रिजर्व पुलिस तैनात रहेगी।
प्रदेश के कई जिलों के गांवों में मुनादी करवाई जा रही है कि भारी मात्रा में किसान टोल प्लाजा पर पहुंचें। कई गुरुद्वारों में ऐसी मुनादी करवाई गई है। जानकारी मिल रही है कि कई टोल प्लाजा के दोनों तरफ पुलिस बैरीकेट्स लगा रही है। कई जिलों के पुलिस अधिकारियों का बयान आया है कि हम किसानों का सम्मान करते हैं लेकिन अगर कोई उपद्रव मचाएगा तो सख्ती से पेश आएंगे। अब तक किसान आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है लेकिन जिस तरह खालिस्तानी समर्थक और लेफ्ट विंग आंदोलन पर कब्ज़ा कर रहा है उसे देख पुलिस और सतर्क हो गई है।
Post A Comment:
0 comments: