नई दिल्ली- पश्चिम बंगाल में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ममता बनर्जी की पार्टी के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। ऐसे नेता भी भाजपा में शामिल हुए हैं जिन पर भाजपा भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाया करती थी। कहा जा रहा है कि भाजपा में आकर इनके पाप अब धुल जायेंगे। टीएमसी के नेताओं के भाजपा में शामिल होने से दुखी भाजपा नेत्री सुजाता मंडल ने भाजपा छोड़ दिया और टीएमसी में शामिल हो गईं जिनका कहना है कि मैंने भाजपा के लिए बहुत काम किया और यहाँ भाजपा इस मुकाम तक पहुँची है तो उसमे मेरा अहम् योगदान है लेकिन अब भाजपा टीएमसी के गलत लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है इसलिए मैंने भाजपा छोड़ दिया और टीएमसी में शामिल हुई। सुजाता मंडल के पति सौमित्र खान वर्तमान में भाजपा के सांसद हैं और पत्नी के टीएमसी में शामिल होने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया है।
इस मामले पर उनकी पत्नी सुजाता मंडल का कहना है कि मैं सम्मान, सुरक्षा और मर्यादा के लिए बीजेपी छोड़कर TMC में गई और मेरे पति ने मुझे तलाक का नोटिस भेजा है। जो पार्टी खुद तलाक की विरोधी है सिर्फ दल-बदल करने के लिए उस पार्टी के MP ने मुझे तलाक का नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि सौमित्र खान को शायद कुछ खराब लोग मिल गए है जो उन्हें मेरे खिलाफ भड़का रहे हैं और उसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं। अगर बंगाल में बीजेपी जीती तो मैं सौमित्र खान को मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहती हूं।
Post A Comment:
0 comments: