Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

16 चौके और 11 छक्के, अकेले  210 रन बना रिहान कोहाड़ ने जेबी स्पोर्ट्स को जिताया 

Sport-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चण्डीगढ़, 20 दिसंबर- गुरुग्राम के फ्लोरेंस क्रिकेट मैदान में चल रही अंडर-12 क्रिकेट मैच की त्रिकोणीय श्रृंखला मैच में जेबी स्पोर्ट्स के रिहान कोहाड़ व आरव जेफ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 268 रनों की साझेदारी से कुलदीप दीवान अकादमी को 147 रनों से मात दी। जिसमें रिहान कोहाड़ ने नाबाद 210 रन बनाए जबकि आरव जेफ ने 32 रनों की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेने के बाद, जेबी स्पोर्ट्स 5 विकेट के नुकसान पर 49 रन ही बना पाया था, लेकिन रिहान द्वारा असाधारण बल्लेबाजी करते हुए 210 रन (16 चौके और 11 छक्के) बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए जबकि आरव जेफ ने 4 चौके लगाकर 32 रन बनाकर साझेदारी को 268 रन तक पहुंचाया और 40 ओवरों में 8 विकेट पर 339 रन तक पहुंचाने में मदद की।

इस स्कोर का पीछा करते हुए कुलदीप दीवान अकादमी की टीम 35.5 ओवर में 192 रन पर ऑल आउट हो गई। जेबी स्पोर्ट्स के लिए यतार्थ शर्मा ने 42 रन देकर 4 विकेट लिए, व्योम सिंह ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए, नमन ठाकुर ने 43 रन देकर 2 और आरव जेफ ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: