फरीदाबाद,13 दिसंबर। राष्ट्रीय किसान मोर्चे के देशव्यापी आह्वान पर किसान संगठनों द्वारा सोमवार को डीसी आफिस पर आयोजित धरने प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने इसका समर्थन करते हुए शामिल होने का फैसला लिया है । सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार, जिला सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर,उप प्रधान अतर सिंह केशवाल, कोषाध्यक्ष युद्धवीर सिंह खत्री व प्रेस प्रवक्ता राजबेल देसवाल ने बताया कि सोमवार को विभिन्न विभागों के कर्मचारी लंच टाइम में सेक्टर 12 ओपन एयर थियेटर में एकत्रित होंगे और वहां से जुलूस की शक्ल में किसान विरोधी कृषि कानूनों और केन्द्र सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ प्रर्दशन करते हुए डीसी आफिस पर आयोजित किसानों के धरने प्रदर्शन में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि धरने प्रदर्शन को आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इंम्पलाईज फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे। जिला सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर ने सभी विभागों के कर्मचारियों से डीसी आफिस पर होने वाले धरने प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होकर किसानों के साथ एकजुटता प्रकट करने का आह्वान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रर्दशन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा। लेकिन पूर्व की भांति पुलिस प्रशासन ने कर्मचारी नेताओं के साथ दमनात्मक कार्रवाई की तो कर्मचारियों को अपनी रणनीति में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
Post A Comment:
0 comments: