Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

क्रिसमस मनाने कुल्लू-मनाली जा रहे फरीदाबाद दो लोगों की मौत, गहरी खाई में गिरी थी कार

Road-Accident-In-Kullu
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद :  क्रिसमस मनाने के लिए कुल्लू-मनाली जा रहे फरीदाबाद के कुछ लोगों पर बहुत भारी पड़ा और उनकी  कार गहरी खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया है। मृतकों में मामी-भांजी शामिल हैं जबकि गंभीर घायल मामा का उपचार कुल्लू अस्पताल में किया जा रहा है। ये हादसा हादसा कल मंडी-कुल्लू वाया कटौला मार्ग पर राहला रोपा नामक स्थान पर वीरवार शाम करीब चार बजे हुआ था। 

मृतकों की पहचान कोमल (28), पत्नी नितीश शर्मा, निवासी नजदीक दुर्गा मंदिर एनआईटी एनए हाउस नंबर 1889 जवाहर कालोनी एयरफोर्स रोड फरीदाबाद और इपशिता (12) के रूप में हुई है। इपशिता घायल नितीश शर्मा (30) की भांजी बताई जा रही हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: