नई दिल्ली- केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत से पहले आज किसानों ने एलान किया है कि आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी। किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा कि आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी।
जानकारी मिल रही है कि कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ आज होने वाली पांचवें दौर की वार्ता से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंच गए हैं। कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है और किसानों की कुछ मांगों पर सहमति बन सकती है।
Post A Comment:
0 comments: