Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा ने भाजपा को दी थी सभी 10 सीटें, किसानों को भूल गए प्रदेश के सभी सांसद- राजेश खटाना

Rajesh-Khatana-Faridaba
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कृषि बिलों के विरोध में देशभर में हो रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन का समर्थन करते हुए राजेश खटाना एडवोकेट लीगल विभाग हरियाणा युवा कांग्रेस ने कहा कि किसानों की सभी मांगें जायज है, जिन्हें सरकार को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए। श्री खटाना ने कहा कि इस बाबत उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है। यहां जारी प्रेस बयान में राजेश खटाना एडवोकेट ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है और सरकार द्वारा पारित किए गए बिलों के खिलाफ अगर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे है तो सरकार को उनकी बात गंभीरता से सुनकर उसका निराकरण करना चाहिए न कि तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों पर लाठीचार्ज, वाटर केनन व आंसू गैस का प्रयोग करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता होता है और अगर सरकार अन्नदाता के साथ ही ऐसा सलूक करेगी तो फिर आम आदमी का क्या होगा। इस तरह के हत्थकंडे अपनाकर सरकार अपनी औछी मानसिकता का परिचय दे रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है। श्री खटाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के इस आंदोलन में उनके साथ है और उनकी सभी मांगों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को जल्द से जल्द मान कर उनके आंदोलन को समाप्त करवाना चाहिए और जिन किसानों पर झूठे मुकदमें दर्ज हुए है, उन्हें भी तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 दिन से अन्नदाता सड़क पर बैठे हैं और सरकार उनसे बात करने पर तारीख पर तारीख दे रही है जो उचित नहीं है। एडवोकेट खटाना ने कहा कि सर्दी का मौसम चल रहा है और किसान ऐसे मौसम में भी सड़क पर बैठे हैं और इनमे हरियाणा के लाखों किसान भी हैं और हरियाणा ने भाजपा को पिछले साल लोकसभा चुनावों में सभी  10 सीटें दी थी लेकिन आज प्रधानमंत्री हरियाणा को भूल चुके हैं यहाँ के किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है। किसानों ने भी भाजपा को वोट दिया तभी सभी 10 सीटें मिलीं थीं। प्रदेश के भाजपा सांसद भी किसानों की सुधि नहीं ले रहे हैं। 

  

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: