उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता होता है और अगर सरकार अन्नदाता के साथ ही ऐसा सलूक करेगी तो फिर आम आदमी का क्या होगा। इस तरह के हत्थकंडे अपनाकर सरकार अपनी औछी मानसिकता का परिचय दे रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है। श्री खटाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के इस आंदोलन में उनके साथ है और उनकी सभी मांगों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को जल्द से जल्द मान कर उनके आंदोलन को समाप्त करवाना चाहिए और जिन किसानों पर झूठे मुकदमें दर्ज हुए है, उन्हें भी तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10 दिन से अन्नदाता सड़क पर बैठे हैं और सरकार उनसे बात करने पर तारीख पर तारीख दे रही है जो उचित नहीं है। एडवोकेट खटाना ने कहा कि सर्दी का मौसम चल रहा है और किसान ऐसे मौसम में भी सड़क पर बैठे हैं और इनमे हरियाणा के लाखों किसान भी हैं और हरियाणा ने भाजपा को पिछले साल लोकसभा चुनावों में सभी 10 सीटें दी थी लेकिन आज प्रधानमंत्री हरियाणा को भूल चुके हैं यहाँ के किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है। किसानों ने भी भाजपा को वोट दिया तभी सभी 10 सीटें मिलीं थीं। प्रदेश के भाजपा सांसद भी किसानों की सुधि नहीं ले रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: