नई दिल्ली- किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्हने कहा कि सरकार को गलतफहमी में नहीं होना चाहिए किसान समझौता नहीं करेगा। मैं किसानों से कह रहा हूं कि अगर आप आज नहीं खड़े हुए तो फिर आप कभी नहीं खड़े हो पाओगे और हम सब आपके साथ हैं आप बिलकुल घबराइए मत। आपको कोई पीछे नहीं हिला सकता आप हिदुस्तान हो।
राष्ट्रपति से मिलने गए विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कृषि कानून किसान विरोधी है। PM ने कहा था कि ये कानून किसानों के हित में हैं, तो फिर किसान सड़क पर क्यों खड़े हैं? सरकार को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान डर जाएंगे और हट जाएंगे। जब तक कानून वापिस नहीं हो जाते तब तक किसान न हटेगा न डरेगा।
Post A Comment:
0 comments: