नई दिल्ली- पुराना वाला अब भी देश में लोगों की जान ले रहा है और इसी बीच विदेशों में नया वाला कोरोना भी आ गया। पुराना वाला भी भारत में विदेशों से ही आया था और यही सब देखते हुए भारत सरकार ने ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है। कई नेताओं ने इस बैन की मांग की थी जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि यूके में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारत सरकार ने फैसला किया है कि यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानें 22 दिसंबर रात 11:59 बजे से 31 दिसंबर रात 11:59 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी।
जानकारी मिल रही है कि नया वाला कोरोना वायरस ब्रिटेन के साथ-साथ डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली में पहुँच चुका है। लंदन में ये बहुत तेजी से फ़ैल रहा है जिसे देखते हुए ब्रिटेन में कई तरह की पाबंदियां लगाईं गईं हैं। फ़्रांस में भी इसके पहुँचने की सूचना है।
Post A Comment:
0 comments: