Faridabad- प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था मिशन जागृति की महिला शाखा के द्वारा में विश्व एड्स दिवस पर एड्स पीड़ितों की सहायता के लिए आगे बढ़ कर सहायता करने का आह्वान किया। संस्था के आत्मनिर्भर केंद्र पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे केंद्र की संचालिका सुनीता रानी और बेटियाँ प्रोजेक्ट की सह संयोजक रूपा ने कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान की संक्रमण से लड़ने की शरीर की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। इतने वर्षों बाद भी अबतक एड्स का कोई प्रभावी इलाज नहीं है। संस्था की जिला पधाधिकारी लता सिंघला और भावना चौधरी ने बताया कि एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति में निम्न प्रकार के लक्षण पाएं जाते हैं जैसे गले में खराश, वजन घटना, बुखार, थकान, दुर्बलता, जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द आदि। संस्था कि शुभांगी और अरुणा बताया कि यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार अब तक तीन करोड़ उन्हत्तर लाख से ज्यादा लोग एच आई वी के शिकार हो चुके हैं जबकि भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार भारत में एचआईवी के रोगियों की संख्या लगभग सत्ताइस लाख के आसपास है। उन्होंने कहा कि सब से अधिक आवश्यकता यह है कि एड्स पीड़ितों का तिरस्कार अथवा सामाजिक बहिष्कार न करें बल्कि उन्हें सपोर्ट करें, उन के पुनर्वास में आर्थिक और सामाजिक रूप से सहायता करें, इस प्रकार से उन्हें मनोवैज्ञानिक आश्रय मिलेगा और उन में रोग से लड़ने की ताकत मिलेगी।
संस्था की फ़रीदाबाद जिला कार्यकारिणी के द्वारा हर एक मुहिम मे लोगो को जागरूक किया जाता है संस्था के जिला प्रधान विवेक गौतम और उप प्रधान राजेश भूटिया ने बताया की इस मुहिम मे भी संस्था के साथी सुष्मिता ,ज्योति ,मोनिका ,मोहिनी , अर्चना , रेणु , दामिनी , प्रीति , कल्पना , सुहाशी, कृष्णा , गरिमा , गीता सागर , पूजा शर्मा , पूनम , सोनिया , स्वाति ,विकास कश्यप , दिनेश राघव , गुरनाम सिंह , अशोक भटेजा , अभिषेक , निर्दोष सैनी , राजेंदर नागर , विकास कुमार , विपिन भारद्वाज , दिनेश सिंह , संजय पाल , प्रदीप , मुकेश , हिमांशु भट्ट , अर्जुन गौड़ , बिट्टू शर्मा , धर्मेंदर , जतिन , कपिल , डाल चंद ,आदि सभी लोगो को जागरूक करेंगे !
Post A Comment:
0 comments: