नई दिल्ली- मेवाती गैंग कई तरह के अपराध दिल्ली-एनसीआर में कर रहा है। अब ये गैंग लोगों के ट्रैक्टर भी आने लगा है। नोयडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंग के आमिर को दबोचा है। डीसीपी नोयडा ने बताया कि चेकिंग के दौरान थाना दादरी क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में ₹25000 का इनामी मेवाती गैंग का सक्रिय सदस्य बदमाश आमिर गोली लगने से घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके कब्जे से भट्ठे से लूटा गया ट्रैक्टर व अवैध हथियार बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस गैंग के 15 नवम्बर को एक चौकीदार को बंधक बनाकर दो ट्रैकटर लूटा था। ये लोग अपने पास एक ट्रैक्टर भी रखते हैं ताकि ट्रैक्टर स्टार्ट न होने पर उसे खींचकर ले जाएँ। आमिर बुलंदशहर का रहने वाला है और इस पर कई मामले दर्ज हैं। ये मेवाती गैंग का बदमाश है।
Post A Comment:
0 comments: