नई दिल्ली- दिल्ली के विज्ञानं भवन में केंद्रीय मंत्रियों और किसान संगठन के नेताओं में बातचीत जारी है लेकिन हरियाणा में हलचल दिखाई पड़ रही है। इस बैठक में अगर कोई नतीजा न निकला तो हरियाणा भाजपा को सबसे ज्यादा नुक्सान हो सकता है। इस बारे में पूरी खबर कल ही हरियाणा अब तक ने अपने पाठकों को बताया था और कल की खबर का असर दिखा और जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला आज मीडिया के सामने आये और केंद्र सरकार से अपील की कि कृषि मानूनों में एमएसपी को जोड़ा जाए।
अजय चौटाला ने कहा कि सरकार बड़ी सोच रख कर किसानों की मांग को पूरी करे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किसान संगठनों व केंद्र सरकार के बीच आज होने वाली वार्ता के सकारात्मक परिणाम आएंगे। उधर हरियाणा में बड़े भाजपा नेताओं को काले झंडे भी दिखाए जा रहे हैं और जजपा को लगने लगा है कि सच में पार्टी का नुक्सान हो सकता है। कल विधायक सोमवीर सांगवान ने चेयरमैन पद से स्तीफा दिया था और आज उन्होंने भाजपा को एक और झटका दिया है। सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इन सभी बातों को देखते हुए ही केंद्र सरकार ने किसानों से बातचीत शुरू की है अब देखते हैं बातचीत का क्या नतीजा निकलता है।
Post A Comment:
0 comments: