नई दिल्ली- किसान आंदोलन का 17वा दिन और अब तक आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि अगर आंदोलन कुछ दिन और चल तो हिंसक हो सकता है। भारतीय किसान युनियन के नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन हिंसक होने के संकेत दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अगर बात नहीं मानी तो सरकार को गोला लाठी देंगे। वो हमारे पास आख़िरी हथियार है और हम उस हथियार को चलाएंगे। उन्होंने कहा कि गोला लाठी के बारे में किसी को नहीं पता लेकिन हमारे लोगों को पता है और अब हम वो हथियार चलाएंगे ।
Bharat Kisan Union leader Rakesh Tikait says if the govt does not listen to farmers, the last resort is "gola-lathi." However, farmer union leaders at the #SinghuBorder say they will continue to protest peacefully @Iam_Ayushmann with details #FarmersProstest pic.twitter.com/2s3QYxotCJ
— Mirror Now (@MirrorNow) December 11, 2020
Post A Comment:
0 comments: