पृथला से चले किसान सड़क के किनारे चल रही है। सीकरी बार्डर पर किसान जोरदार नारेबाजी करते दिख रहे हैं जहां बैरीकेटिंग लगाईं गई है। यहाँ पुलिस किसानों को समझा रही है कि आप लोग दिल्ली की तरफ न बढ़ें। किसानों नेताओं और पुलिस अधिकारियों में बातचीत चल रही है। कल फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा था कि संयम से काम लेने की जरूरत है। जानकारी मिल रही है कि सीकरी बार्डर पर किसान सड़क पर ही बैठ गए हैं। पुलिस अधिकारी अब भी किसान नेताओं से बात कर रहे हैं। उन्हें समझा रहे हैं।
अब यहाँ पलवल किसान संघर्ष समिति के नेता महेंद्र सिंह चौहान किसानो को सम्बोधित कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन ने हमसे 20 मिनट का समय माँगा है। हम उनके आगे के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम किसान हैं कोई चोर नहीं हैं। ये सड़क हमारे जमीन पर ही बनी है। हम कहीं बाहर के नहीं हैं। हम लोगों को जाने दें। हमारे साथ अगर हरियाणा सरकार गलत रवैया अपनाई तो सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम अनुशाशन से दिल्ली की तरफ जायेंगे और किसी को परेशान नहीं करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: