नई दिल्ली- दो हफ्ते से चल रहा किसान आंदोलन अब और तेज होगा। सरकार और किसानों में अब तक हुई बातचीत पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आज सरकार के भेजे प्रस्ताव को किसानों ने खारिज कर दिया। अब किसान नेताओं का कहना है कि 14 तारीख को सभी जिलों के बीजेपी दफ्तरों का घेराव होगा और 12 तारीख से दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करेंगे। 12 तारीख को देश के सभी टोल प्लाजा फ्री किए जाएंगे। किसान नेताओं ने रिलायंस जियो के उत्पादों का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया है।
एक प्रेस वार्ता के माध्यम से किसान नेताओं ने कहा कि पूरे देश में रोज प्रदर्शन होगा। पंजाब,हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 14 तारीख को धरने लगाए जाएंगे जो धरने नहीं लगाएगा वो दिल्ली को कूच करेगा। 12 तारीख को जयपुर-दिल्ली हाईवे पर रोक लगाया जाएगा। क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा कि जो सरकार की तरफ से प्रस्ताव आया है उसे हम पूरी तरह से रद्द करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: