नई दिल्ली- किसान आंदोलन अभी जारी रहेगा क्यू कि आज किसानों और सरकार के बीच विज्ञान भवन में भल रही बातचीत का कोई हल नहीं निकल पाया है। अब अगली बातचीत 9 दिसंबर को हो सकती है। आज की बातचीत में किसान नेताओं के तेवर आक्रामक दिखे जिनका कहना था कि तीनों क़ानून वापस लिए जाएँ वरना हम एक साल का राशन लेकर सड़क पर बैठे हैं।
वहीं किसानों अब पंजाब से और राशन पानी पहुंचाया जा रहा है। हरियाणा के लोग भी मदद करने में जुटे हैं। किसानों पर कोरोना का खतरा भी मडरा रहा है। सिंधु और टीकरी बार्डर पर बैठे तमाम बुजुर्ग किसानों को खांसी जुकाम की शिकायत है। किसान न तो मास्क पहन रहे हैं न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि कोरोना से ज्यादा हमें मोदी के तीनों काले कानूनों से ख़तरा है।
Post A Comment:
0 comments: