नई दिल्ली- किसान आंदोलन का 17 वां दिन और आज किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करने का एलान किया है साथ में देश के टोल प्लाजाओं को फ्री का भी एलान किया गया है। दिल्ली- हरियाणा, उत्तर प्रदेश के सैकड़ों टोल प्लाजा पर भारी पुलिस तैनात है। कल ख़ुफ़िया रिपोर्ट जारी हुई थी जिसमे बताया गया था कि इस आंदोलन में तमाम उपद्रवी शामिल हुए हैं जो आंदोलन में हिंसा करवा सकते हैं। अब सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि 10 उपद्रवी ग्रुप इस आंदोलन में शामिल हुए हैं जिनके इरादे नेक नहीं हैं। यही वजह है कि कल गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा अधिकारीयों संग आपात बैठक की थी। बैठक में किसी भी हालत में आंदोलन में हिंसा न हो इस पर विचार किया गया था।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी पुलिस आज अलर्ट पर है। आंदोलन की आड़ में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। प्रदर्शन के दौरान लोगों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. इस दौरान करीब 3,500 पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। फरीदाबाद जिले के हर टोल प्लाजा पर एक-एक सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थाना के पुलिस बल के अलावा रिजर्व पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Post A Comment:
0 comments: