नई दिल्ली- किसान आंदोलन के बहाने राजनीति चमकाने वालों के लिए जल्द बुरी खबर आ सकती है। सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार किसान आंदोलन को लेकर कोई बड़ा धमाका जल्द कर सकती है। ये आंदोलन किसने हाईजैक किया इसका खुलासा हो सकता है। कुछ लोगों के फोन टेप हुए हैं जिसमे किसान नेता, एक दो पार्टी के नेता और एक नौकरशाह के भी शामिल होने की जानकारी सूत्रों द्वारा मिल रही है।
कल केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की बैठक थी जिसमे योगेंद्र यादव को नहीं जाने दिया गया था। कहा गया था कि वो एक राजनेता हैं किसान नेता नहीं। माना जा रहा है कि फोन टेपिंग से पता लगा है कि आंदोलन को आगे की राह कौन बता रहा है। शाहीन बाग़ के समर्थको को आंदोलन में कौन लाया? अन्य कुछ विवादित लोग आंदोलन में कैसे पहुंचे? संभव है सरकार जल्द कोई धमाका करे।
Post A Comment:
0 comments: