नई दिल्ली- गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले हाइवे को किसानों ने जाम कर दिया है। सैकड़ों किसान सड़क पर बैठे हैं वहीं सरकार से बातचीत करने के लिए किसान नेता सिंधु बार्डर से दिल्ली रवाना हो गए हैं। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश का कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) को लेकर सरकार बहुत स्पष्ट है, MSP था, है और रहेगा। इसमें किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए। सरकार प्रतिबद्ध है, लिखकर देने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत में एक-एक बिन्दु पर चर्चा होगी। हम बात करने के लिए हमेशा तैयार हैं, चर्चा करने के बाद ही कोई नतीजा निकलेगा। हम खुले मन से बात करेंगे। कुछ ही देर में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात होनी है। दोनों नेताओं के बीच किसान आंदोलन पर चर्चा हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: