नई दिल्ली- कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार में कल कई घंटे तक चली बात विफल रही जिसके बाद एक और दौर की बातचीत आज होने की संभावना है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं वो डटे रहेंगे। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमारे पास 3-4 महीने का राशन है, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हम हटने वाले नहीं हैं।
दिल्ली -फरीदाबाद बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग और कटीले तार लगाए जा रहे हैं। पलवल की तरफ से सैकड़ों किसानों के आने की सूचना पर दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट है। फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने भी कल बार्डर का जायजा लिया था। दिल्ली में आने से पहले दिल्ली पुलिस आज पुल के पास कटीले तार और बैरिकेडिंग लगवाती दिख रही है।
Post A Comment:
0 comments: