नई दिल्ली- किसान आंदोलन में किसानों की मौत से सरकार की छबि ख़राब हो रही है। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखी जा सकती हैं। जानकारी मिल रही है कि भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की है।
अब किसान नेता जगजीत सिंह ने कहा है कि बड़े दुख से ये बात बतानी पड़ रही है कि आज तक जबसे हमने दिल्ली में आकर आंदोलन लड़ना शुरू किया, यहां तक आते-आते हमारे लगभग 13-14 किसान, रोजाना औसतन एक किसान शहीद हो रहा है। हम 20 तारीख को पूरे देश में इन सभी किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ट्विटर पर आज#मर_रहा_किसान_जागो_प्रधान ट्रेंड हो रहा है। सरकार की खिंचाई हो रही है।
ture of the nation. We the people of India will shape the future of our farmers.#मर_रहा_किसान_जागो_प्रधान#BoycottJioSIM pic.twitter.com/Aac5ci9ycK
— Pravinsinh Chauahan (@Pravinsinh_inc) December 15, 2020
#मर_रहा_किसान_जागो_प्रधान#BoycottPatanjali Also pic.twitter.com/MHPAsF4l7e
— Tapan Singh (@TapanSi73377084) December 15, 2020
Post A Comment:
0 comments: