चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने 17 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिले के पुलिस उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को चंडीगढ़ बुलाया था लेकिन अब गृह मंत्री अनिल विज ने इस बैठक पर अड़ंगा लगा दिया है। गृह मंत्री का कहना है कि वर्तमान में किसान आंदोलन चरम पर है और ऐसे में इन पुलिस अधिकारियों को चंडीगढ़ बुलाना उचित नहीं। इस समय इनकी जरूरत इनके जिलों में है।
अनिल विज ने कहा है कि यदि क़ानून व्यवस्था को लेकर कोई दिशा-निर्देश देना है तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में जो हालात हैं ऐसे में पुलिस अधिकारियों को जिला छोड़ना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटे हरियाणा के कई जिले आंदोलन से प्रभावित हैं और पुलिस अधिकारियों पर बड़ी जिम्मेदारी है।
आपको बता दें कि प्रदेश के कुछ सत्ताधारी विधायक कई जिलों के पुलिस अधिकारियों से असंतुष्ट हैं। उनका कहना है कि अब भी प्रदेश में अफसरशाही हावी है इसी बात को लेकर सीएम मनोहर लाल ने पुलिस अधिकारियों को चंडीगढ़ बुलाया था।
Post A Comment:
0 comments: