नई दिल्ली- कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ आज होने वाली पांचवें दौर की वार्ता कई घंटे से जारी है। बैठक में सरकार और किसान अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं। सरकार ने कानून में संशोधन का प्रस्ताव रखा, जिसे किसान नेताओं ने ठुकरा दिया। किसान नेता कृषि कानून रद्द कराने पर अड़े हैं। किसान संगठनों ने बैठक में कहा कि हम सरकार से चर्चा नहीं, ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में।
किसानों नेताओं ने कहा कि अब तक बहुत चर्चा हो चुकी है। आज सुबह ही किसानो ने कहा था कि आज आर-पार की लड़ाई करेंगे। उधर हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही है जहां खाप पंचायतों ने जजपा नेता एवं हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का हुक्का पानी बंद करने का एलान कर दिया है साथ में कृषि मंत्री जेपी दलाल का भी हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। इस लिस्ट में भाजपा सांसद बिजेंद्र सिंह भी हैं और उन्हें भी हुक्का पानी नहीं मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments: