फरीदाबाद- सीकरी बार्डर पर अब भी किसान सड़क पर बैठे हैं। किसान नेताओं का सम्बोधन जारी है। किसानो का कहना है कि हमें दिल्ली नहीं जाने दिया जायेगा तो हम यहीं सड़क पर ही बैठे रहेंगे। किसानो नेताओं का कहना है कि हमने भी मोदी को जिताया था। ये नहीं जानते थे कि स्थानीय उम्मीदवार कौन है। हमने मोदी के नाम पर भाजपा को वोट दिया और हम इन लोगों में अटल की छबि देखते थे। ये नहीं जानते थे कि मोदी सरकार ऐसे काला क़ानून ला देगी जिससे हम किसानों को सड़क पर आना पड़ेगा।
किसान नेताओं का कहना है कि हमने कोरोना से खतरा नहीं इन कानूनों से ख़तरा है। हमारे लाखो किसान भाई दिल्ली के बार्डर पर बैठे हैं। किसानो का कहना है कि ये जो आंदोलन है ये किसानो का आंदोलन है और किसान अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं देश की जनता के लिए लड़ रहे हैं। किसान अनाज पैदा करता है तभी गरीब दो रूपये किलो गेंहूं राशन डिपो पर पा रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि देश में बड़े-बड़े अपराध न बढ़ते अगर सरकार ने युवकों को रोजगार दिया होता। बेरोजगारी के कारण भी युवक गलत राह पर जा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: