नई दिल्ली- पिछले साल जिन लोगो ने हरियाणा में भाजपा को सभी 10 सीटें दी थीं अब वही लोग भाजपा के सांसदों को सड़कों पर ठीक से चलने नहीं दे रहे हैं। कल सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल को संघा गांवों के किसानों ने सड़क पर घेर लिया और गाड़ी के आगे लेट गये और किसान एकता जिंदाबाद और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कल ही कुरुक्षेत्र में किसानो ने सांसद नायाब सिंह सैनी को घेरा। किसान को पता चला कि सांसद एक उद्घाटन करने पहुँच रहे हैं तो किसान युनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता वहां काले झंडे लेकर पहुँच गए। उद्घाटन स्थान पर शिलान्यास के पत्थर को पेंट से पोत दिया गया। काफी देर तक किसान वहाँ जमा रहे और जब किसान दिल्ली की तरफ निकल गए तब सांसद वहां पहुंचे और उद्घाटन एवं शिलान्यास कर चुपके से निकल गए।
Post A Comment:
0 comments: