नई दिल्ली- किसान आंदोलन का आज 12 वां दिन है। दिल्ली की कई सीमांओं पर लाख किसान अब भी डेरा जमाये हुए हैं। किसानों के साथ युवाओं का हुजूम है और अगर कोई किसान बीमार हो जाता है तो युवा उस किसान को अस्पताल या उसके घर तक पहुंचाते हैं और पंजाब से जो किसान और आ रहे हैं उन्हें युवा ही ट्रैक्टरों या अन्य वाहनों पर लेकर आ रहे हैं। किसानों ने कल भारत बंद का एलान किया है और दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी भारत बंद में शामिल होगी। आज दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल सिंधु बार्डर जा रहे हैं जहाँ वो किसानों से मिलेंगे और सुविधाओं का जायजा लेंगे। केजरीवाल के साथ दिल्ली के कृषि मंत्री भी बार्डर जा सकते हैं।
कल के भारत बंद में बसपा ने भी शामिल होने का एलान किया है। बसपा चीफ मायावती ने कहा है कि कृषि से सम्बंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को ’’भारत बंद’’ का जो एलान किया है, बी.एस.पी उसका समर्थन करती है। साथ ही, केन्द्र से किसानों की माँगों को मानने की भी पुनः अपील करती है।
Post A Comment:
0 comments: