चंडीगढ़: किसान आंदोलन अब भी जारी है और किसान नेता अब आंदोलन तेज करने का प्रयास कर रहे हैं और ये आंदोलन हरियाणा सरकार के लिए बेहद खास है क्यू कि जजपा पर लगातार सरकार का साथ छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। अब नारनौद के जजपा विधायक राम कुमार गौतम ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि किसानों की समस्याओं का जल्द निपटारा किया जाए वरना हालात और बिगड़ सकते हैं। विधायक गौतम ने उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत हरियाणा की राजनीति में दम रखते हैं तो स्तीफा देकर उचाना से फिर चुनाव लड़ें। जनता उन्हें सबक सिखा देगी।
उन्होंने कहा कि जजपा ने तीन राज्यों में अपनी पार्टी का विस्तार किया है। ये पार्टी जनता की नहीं उनके घर की पार्टी है। उन्होंने कहा कि बरोदा उप-चुनाव में जजपा योगेश्वर दत्त को एक हजार वोट भी नहीं दिला पाई और जजपा के कारण ही योगेश्वर दत्त की हार हुई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों को उनकी फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं। कम दाम पर फसलें बेंचने पर किसान मजबूर हैं। पीएम मोदी तीनों क़ानूनो में सुधार लाकर किसानो की समस्याओं को दूर करें।
Post A Comment:
0 comments: