नई दिल्ली- किसान आंदोलन का 13वा दिन है। जैसे जैसे ये आंदोलन आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे हरियाणा सरकार में शामिल जजपा के विधायक किसानों के समर्थन में आगे आ रहे हैं। अब तक जजपा के पांच विधायक किसानों के समर्थन में आ चुके हैं। कल नरवाना से जजपा विधायक एवं हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि अगर हाईकमान का आदेश होगा तो वह किसानों की मांगों के मुद्दे पर इस्तीफा देने को तैयार हैं। जजपा विधायक पीडब्लयूडी विश्राम गृह में हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर ठंंड के मौसम में दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत हैं। मैं किसानों के समर्थन में उनके पास जाकर धरने पर भी बैठ सकता हूँ।
अब तक जजपा के नारनौद के विधायक राम कुमार गौतम, बरनाला से जोगीराम सिहाग, जुलाना के विधायक अमरजीत, गुहला चौका से इश्वर सिंह और अब सुरजखेड़ा भी किसानों के समर्थन में आ चुके हैं। यही वजह है कि हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल को पत्र लिख कहा है कि हरियाणा सरकार विश्वाश खो चुकी है और विधानसभा का सत्र बुला वोटिंग करवाई जाए ताकि पता चल सके कौन किसानों के साथ है कौन सरकार के साथ है। कई निर्दलीय विधायक भी किसानों के साथ दिख रहे हैं ऐसे में खट्टर-दुष्यंत की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं।
Post A Comment:
0 comments: