नई दिल्ली- दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ किसान नेताओं की बैठक चल रही है। ये बातचीत बिना शर्त हो रही है और इस बातचीत का हरियाणा की राजनीति पर काफी असर पड़ेगा अगर बातचीत सफल रहती है तो सब कुछ ठीक रहेगा वरना कुछ भी हो सकता है। सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा है कि हरियाणा की तमाम खाप किसानों के साथ हैं। मैंने भी कल सांगवान खाप की बैठक की और हम दिल्ली कूच कर रहे हैं। मैंने सरकार को निर्दलीय विधायक होने के नाते जो समर्थन दिया था उसे वापिस लेने की घोषणा करता हूं।
इस मामले पर अब हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का भी बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा कि किसानों को हर किसी ने लूटा है। यमुनानगर पहुंचे बिजली मंत्री ने कहा कि किसानो को भी अपनी बात रखने का हक़ है। इस समय किसान ट्रैक्टर की ट्रालियों में सो रहे हैं, रास्ते बंद हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बातचीत का कोई न कोई हल जरूर निकलेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पास होने के पहले ही लग रहा था कि आंदोलन होगा।
Post A Comment:
0 comments: