चंडीगढ़, 22 दिसम्बर। हरियाणा पुलिस ने जींद जिले में अफीम की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7 किलो 146 ग्राम अफीम बरामद की है।
पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि किनाना के पास से गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान जींद के सतीश और टोहाना निवासी बलविंदर के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने नाका लगाकर इन दोनों को दबोच लिया। दोनों संदिग्ध व्यक्ति जुलाना से जींद की तरफ आ रहे थे। सतीश के पास से 2 किलो 56 ग्राम और बलविंदर के पास से 5 किलो 90 ग्राम अफीम बरामद की गई।
Post A Comment:
0 comments: