चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा और कांग्रेस को कल के दिन का बेसब्री से इन्तजार है। हरियाणा के तीन नगर निगम सहित सात निकाय में रविवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ था। कल इन चुनावों के नतीजे आएंगे और इन चुनावों में कम मतदान से कोई अंदाजा नहीं लगा पा रहा है कि किसके घर ढोल बजेंगे। कौन लड्डू बांटेगा। कल के परिणामों के बाद जल्द अब पंचायत चुनावों का बिगुल बज सकता है। मौजूदा पंचायतों, ब्लाक समिति व जिला परिषदों का कार्यकाल फरवरी में खत्म होगा। 24 फरवरी से पहले इन संस्थाओं के चुनाव करवाए जाने हैं।
चुनाव आयोग पंचायती चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। प्रदेश सरकार पहले ही पंचायती चुनाव को समय पर करवाने के लिए सहमति दे चुकी है। हरियाणा निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों के लिए बैलेट पेपर की प्रिंटिंग के टेंडर जारी कर दिए हैं। प्रदेश में 22 जिला परिषदों के अलावा 147 पंचायत समितियों का गठन होना है। जिला परिषद चेयरमैन व ब्लाक समिति के अध्यक्ष का फैसला चुने हुए पार्षद ही करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: