चंडीगढ़, 1 दिसंबर-चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार में नाबार्ड के तहत स्थापित एबिक केंद्र में ऑनलाइन माध्यम से आगामी 4 दिसंबर को ‘आइडिया इन्वेस्टर मीट’ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एबिक सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि इस मीट में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक राजीव महाजन करेंगे।
उन्होंने बताया कि आइडिया डेवलेपमेंट इंकम्पासिंग एग्रीबिजनेस मीट एबिक द्वारा आयोजित की जाने वाले पहली एवर इनवेस्टर्स मीट है, जो इनक्युबिटीज व स्टार्टअप्स के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी। इस मीट का मुख्य उद्देश्य एग्री इन्वेटमेंट में निवेश तथा उद्यमशील परिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना, एग्री आधारित इनोवेशन और एबीआईसी इन्क्यूबेटस की सफलता में नए आयाम स्थापित करना है। मीट के दौरान स्टार्टअप्स, मेंटर्स, इन्वेस्टर्स, बिजनेस इनक्यूबेशन, छात्र इनोवेटर्स, उद्योगपति, इंटरप्रेन्योर्स को मिलाकर इंटरप्रेन्योर इकोसिस्टम के सभी स्टेकहोल्डर्स को एक मंच पर लाने का प्रयास होगा। ‘
Post A Comment:
0 comments: