चंडीगढ़- निकाय चुनावों में अब भाजपा पूरी ताकत झोंकेगी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल कई चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ भी मैदान में दिखेंगे। भाजपा कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री खट्टर 20 दिसंबर को रेवाड़ी से अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। इसके बाद सीएम 21 दिसंबर को सोनीपत, 22 को अम्बाला तथा 24 को पंचकूला में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेगे करेंगे और पार्टी वर्करों से मुलाकात करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ 21 दिसंबर को पंचकूला, 22 को रेवाड़ी, 23 को सोनीपत तथा 25 को अम्बाला में चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम तथा भाजपा अध्यक्ष के कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी संबंधित जिला अध्यक्षों की रहेगी। किसान आंदोलन के दौरान हो रहे इन चुनावों में भाजपा विजय चाहती है ताकि देश भर में ये सन्देश जाए कि किसान भाजपा से नाराज नहीं हैं।
Post A Comment:
0 comments: