चंडीगढ़- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि निजी मेडिकल कालेज संचालको के दबाव में खट्टर-चौटाला सरकार ने दो लाख सालाना फ़ीस बढ़ाई है। पहले सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस बढ़ाकर दस लाख की, अब सीएम निजी मेडिकल कालेजों को सीधा फायदा दे रहे।
स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया हरियाणा भाजपा खट्टर सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में कथित गुजरात मॉडल लागू करके उच्च शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनियोजित ढंग से महंगा करके उन्हें आम जनों की पहुंच से बाहर कर रही है1
विद्रोही ने कहा कि पहले हरियाणा भाजपा सरकार ने सरकारी मेडिकल कालेज छात्रों की सालाना फीस दस लाख रुपए करके आमजनों, गरीबों के बच्चो को मेडिकल शिक्षा प्राप्त न कर सके इसका प्रबंध किया1 और अब हरियाणा की निजी मेडिकल कॉलेजों की सालाना फीस दो लाख रुपए बढ़ाकर 15 से 17 लाख रुपए प्रति वर्ष करके मध्यम वर्ग के मेडिकल शिक्षा पढऩे वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को एक और जोरदार झटका दिया1 मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते जिस तरह गुजरात में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में सौंपकर आम आदमी की पहुंच से बाहर करके शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापार बना दिया था1 अब उसी कथित गुजरात मॉडल तर्ज पर मुख्यमंत्री खट्टर शिक्षा व स्वास्थ्य को सुनियोजित ढंग से इतना महंगा कर रहे हैं कि वे आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएं1
विद्रोही ने कहा कि पहले हरियाणा भाजपा सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस दस लाख रुपए करके आमजनों व गरीबों के लिए मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने में अवरोध डाला1 अब प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस 15 से 17 लाख रुपए सालाना करके मध्यम वर्ग के परिवारों के बच्चों को भी मेडिकल शिक्षा पाने में अवरोध डालकर अपना जन विरोधी चेहरा बेनकाब कर दिया1
Post A Comment:
0 comments: