चंडीगढ़, 21 दिसंबर- हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, जिनका मेदांता-द मेडिसिटी में कोविड-19 का इलाज चल रहा है, उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से संतुष्ट हैं।
हरियाणा अब तक ने अभी कुछ मिनट पहले डॉ. ए.के. दुबे, चिकित्सा अधीक्षक, मेदांता-द मेडिसिटी से बात की तो उन्होंने बताया कि विज को ऑक्सीजन की आवश्यकता काफी कम हो गई है और उनके स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण मापदंड सामान्य हैं। विज ने अच्छी नींद ली और भोजन किया।
डॉ. ए.के. दुबे ने बताया कि अनिल विज की आज सुबह डॉक्टरों द्वारा जांच की गई और उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार को देखते हुए डॉक्टरश्री विज को आईसीयू से वार्ड में स्थानांतरित करने के लिए आशान्वित हैं।
Post A Comment:
0 comments: