नई दिल्ली- किसान आंदोलन का आज 12वां दिन था और कल किसान नेताओं ने भारत बंद का एलान किया है जिसका कई विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला है। कृषि कानूनों के खिलाफ ये बंद बुलाया गया है। इन कानूनों को लेकर हरियाणा का विपक्ष भाजपा-जजपा सरकार को घेर रहा है। प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने आज विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इस देश का इतिहास रहा है कि जब भी भाजपा कोई अच्छा काम करने के लिए आगे बढ़ी है, तब इन दलों ने इसी तरह का व्यवहार दिखाया है, चाहे वो CAA हो या 370। इन सब दलों को यही लगता है कि कोई प्रभावी नेतृत्व अगर इस देश में आया तो इन सबकी दूकानें बंद होंगी इसलिए ये इकट्ठा हो जाते है।
शरद पवार के 2010 में लिखे पत्र पर सीएम ने कहा कि उन्होंने तब राज्यों को पत्र लिखकर चेतावनी भी दी थी कि जो इन्हें लागू नहीं करेगा उनकी आर्थिक सहायता बंद कर दी जाएगी। अब अचानक सारी पार्टियां इन कानूनों से सहमत नहीं है। ये विपक्षी दल का घटिया काम और दोगलापन है इसकी निंदा की जानी चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: