नई दिल्ली- किसान आंदोलन का 23 दिन और अब भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा जमाये हुए हैं। एनडीए के लिए आज बुरी खबर राजस्थान से आई जहाँ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल, ने किसान आंदोलन के समर्थन में तीन संसदीय समितियों से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जी से हमने अपील भी की है। NDA गठबंधन में होने के नाते मैंने पत्र भी लिखा कि अगर आप इन्हें वापिस नहीं लेंगे तो हम NDA के समर्थन पर पुनर्विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार किसानों के विरोध को खत्म करने के मूड में है। इसलिए, हमारी पार्टी ने 26 दिसंबर को राजस्थान से दिल्ली की ओर 2 लाख किसानों और युवाओं का एक मार्च का नेतृत्व करने फैसला किया है।
Post A Comment:
0 comments: