नई दिल्ली- किसान आंदोलन का 22 वां दिन और आंदोलन के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। लगभग 18 किसानों की मौत और कल कृषि कानून के खिलाफ के समर्थन में आत्महत्या करने वाले संत बाबा राम सिंह की आत्महत्या के बाद किसान नेता काफी दुखी और निराश दिख रहे हैं। आज मीडिया के सामने जिस तरह भारतीय किसान युनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी फुट-फूट कर रोते दिखाई दिए उससे लगता है कि किसानो की हिम्मत अब जबाब देने लगी है।
गुरनाम सिंह ने रोते हुए कहा न सरकार हमारी सुन रही है न कोर्ट, हम क्या करे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। देखें वीडियो आप भी बहुत कुछ सोंचने पर मजबूर हो जाएंगे। भावुक हो जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: