नई दिल्ली- एक आदमी की आमदनी 90 करोड़ प्रति घंटे कमा रहा है और एक आदमी दो रूपये प्रति घंटे भी नहीं कमा पा रहा है। सरकार ने आज जो प्रस्ताव भेजा था उस प्रस्ताव में कुछ नहीं था। इसलिए उस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से नकार दिया गया है। सभी भाई जियो की सिम बंद करवा दें। 12 दिसंबर को सभी भाई देश के सभी टोल पर पहुंचें और टोल फ्री करवाएं। ये कहना है भारतीय किसान युनियन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी का जिन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। पूरे देश के लोग एक हो जाएँ। देश को कारपोरेट के लोग हड़प रहे हैं। उन्होंने मुकेश अम्बानी के सभी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की।
आपको बता दें कि आज सरकार ने किसानों के पास जो प्रस्ताव भेजा था उसे किसानों ने नकार दिया और अब आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू हो गई है। देश में राजनीति भी तेज हो गई है। SAD नेता दलजीत सिंह चीमा का कहना है कि बड़ी निराशाजनक बात है कि इतने दिनों के बाद भी ये मसला हल नहीं हो पाया। बातचीत का माहौल तब बन पाएगा जब भारत सरकार तीनों कानून रोक देती है। उसी वक्त शांति हो जाएगी। फिर जब सार्थक माहौल होगा तब सरकार आराम से बैठकें कर बातचीत कर सकती है।
Post A Comment:
0 comments: