Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एनआईए को लगाओ लेकिन गीता भाटी का सैंडल वापस करवाओ मोदी जी?

Geeta-Bhati-Noida
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

नई दिल्ली- किसान एकता संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गीता भाटी ने आज पुलिस और सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था और कहा था कि एक साजिश के तहत उनके पैरों की सैंडिल छीनी गई थी ताकि वो आगे बढ़ न सकें। गीता भाटी किसान आंदोलन में शामिल हुईं थीं और उनकी सैंडिल गायब हो गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी सैंडिल दिलाये वरना एफआईआर दर्ज करवाएंगी। 

ट्विटर पर सुबह से ही #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो ट्रेंड हो रहा है। लोग मजे ले रहे  हैं , तमाम हंसी मजाक के प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। कहा जा रहा है कि एनआईए को गीता की सैंडिल खोजने में लगाया गया है , देखें

आपको पहले ही बता चुका हूँ कि शाहीन  बाग़ वाले और योगेंद्र यादव, सहित कुछ बकलोल किसानों पर भारी पड़ उनकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हरियाणा अब तक अपील करता है कि गीता भाटी का सैंडिल जल्द उन तक पहुंचाएं। आज का खेल गीता ने ख़राब किया। किसान आंदोलन को एक मजाक बना दिया। ट्विटर पर चल रहे  गीता भाटी का सैंडल वापस करो, भाजपा चलवा रही है। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: