Palwal 15,दिसम्बर : वरिष्ठ पत्रकार संजय कपूर के पिता समाजसेवी एवं आर्य नगर हनुमान मंदिर सेवा समिति पलवल के अध्यक्ष हुकमचंद कपूर के निधन पर शहर की कई समाजसेवी संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी स्वर्गीय श्री हुकुमचंद कपूर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की हैं.
आर्य नगर हनुमान मंदिर सेवा समिति पलवल के महासचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 16 दिसंबर बुधवार को 3:00 से 4:00 बजे कालड़ा कॉलोनी स्थित गीता भवन ट्रस्ट में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें उन्हें शहर की समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। उल्लेखनीय है की स्वर्गीय हुकमचंद कपूर पिछले तीस सालों से हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष चले आ रहे थे तथा समाजसेवा के क्षेत्र में उनका जाना पहचाना नाम था। वह अपने पीछे दो बेटे तथा दो बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: