फरीदाबाद। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कृषि बिलों के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का आज जिला बार एसो. के प्रधान बॉबी रावत ने समर्थन करते हुए उनकी सभी मांगों को जायज करार दिया है। उन्होंने कहा कि जिला बार एसो. सरकार से मांग करती है कि वह किसानों की सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करके उनके इस आंदोलन को समाप्त करवाने का काम करे। श्री रावत सोमवार को सेक्टर-12 जिला अदालत परिसर में आयोजित अधिवक्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बैठक में सर्व सम्मति से सभी अधिवक्ताओं ने एकमत होकर किसानों को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए बॉबी रावत ने कहा कि यह बहुत बड़ी विडंबना है कि हमारा देश कृषि प्रधान होने के बावजूद भी आज कृषि कानूनों को बनाने से पूर्व किसानों की राय नहीं ली जाती। कानून बनाते समय ऐसे किसान संगठनों को बुलाया जाता है, जिन्हें उनकी पूरी जानकारी तक नहीं होती, जिसके चलते वह किसानों के हित और अहित को सही प्रकार नहीं रखते। उन्होंने कहा कि किसानों के इस आंदोलन से समाज के अन्य वर्ग भी प्रभावित हो रहे है, सडक़ों पर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते एक बॉर्डर से दूसरे बॉर्डर तक जाने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। बॉबी रावत ने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे तुरंत हल करना चाहिए और किसानों की सभी मांगों को तुरंत मानते हुए उनके इस आंदोलन को बंद करवाना चाहिए वहीं उन्होंने इस आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को भी रद्द किए जाने की भी मांग की। इस मौके पर पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, नरेंद्र शर्मा सचिव, राजकुमार तंवर, विकास भड़ाना, एडवोकेट विवेक खटाना, अनुज शर्मा एडवोकेट, इंद्रपाल सिंह, जसवंत सिंह, संजय गौड़, सुमन रावत, सुशील रावत सहित अनेकों अधिवक्ता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: