फरीदाबाद- तीन नंबर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने सराहनीय कार्य करते हुए एक गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों से मिला दिया है। जानकारी के मुताबिक़ गुमशुदा बच्चा रोहतास उर्फ कालू पुत्र बलवीर सिंह उम्र 9 साल निवासी मकान नंबर 266 कल्याणपुरी झुगी NIT 3 फरीदाबाद जो गूंगा था जो दिनांक 13:12 :2020 को घर से बिना बताए निकल गया था जिसकी सूचना मिलने के मात्र 4 घंटे के अंदर ASI राजेश 1530 HC शीशपाल 397 CTप्रदीप 1450 पुलिस चौकी नंबर 3 थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद टीम के साथ तलाश करके सकुशल बरामद करके उसके पिता व मां के हवाले किया।
फरीदाबाद के 3 नंबर पुलिस चौकी के स्टाफ ने इस गुमशुदा बच्चे को 4 घंटे के अंदर खोजकर परिजनों से मिलाया
Faridabad-NH-3-News
Post A Comment:
0 comments: