Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद शहर की सभी समाजिक संस्थाओं को मिलाकर हुआ एक कनफेडरेशन का गठन

Faridabad-NGOs-Meeting
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद - फरीदाबाद की जाट धर्मशाला प्याली चौक में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया सभा का मुख्य उद्देश्य फरीदाबाद की सभी सामाजिक संस्थाओं को एक सूत्र में पिरोने का था जिससे फरीदाबाद को एक साफ सुथरा व  अपराध मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद शहर की सभी सामाजिक संगठन ने निर्णय लिया क्योंकि फरीदाबाद में सभी हर संगठन अपने स्तर पर चाहे वह महिलाओं को सशक्त रण को लेकर हो बाल विकास को लेकर हो चाहे बुजुर्गों की सेवा को लेकर हो चाहे वह गरीबों को भोजन को लेकर हो नित्य प्रति कार्य पर लगे रहते हैं। 

 कॉन्फडरेशन से जुड़ने के बाद सभी को सरकार की तरफ से मदद मिलेगी वह सभी संगठन मिलकर फरीदाबाद शहर शहर को हरियाणा में नहीं बल्कि पूरे देश में एक नित्य मुकाम पर पहुंचाएंगे इसी को लेकर सभी संगठनों की सहमति से कॉन्फडरेशन का निर्माण हुआ और पदाधिकारियों को उनके पद दिए गए पहले संरक्षक बने प्रवेश मलिक और  प्रधान श्रीमती दर्शना गुप्ता को बनाया गया। 

उप प्रधान सुषमा यादव,  राकेश भाटिया को बनाया गया महासचिव  अनिल शर्मा, सचिव  महेंद्र गोला,  कैशियर रमेश शिव राणा  को प्रभारी गौरव भारद्वाज  कार्यकारिणी सदस्य अमित चौधरी,  राकेश डोगरा , सोनू रावत  को बनाया गया कॉन्फ़िगरेशन का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा इस मीटिंग में मुख्य रुप से  भाग लिया अनिल शर्मा, मनीष शर्मा, निशा  सुमन रावत, चौधरी हरीश कुमार, महेंद्र गुरु, रमेश शर्मा, अमित चौधरी , राकेश डूंगर , आशीष मंगला , गौरव , विपिन शर्मा , सपना रावत , सुषमा यादव , राजेश भाटिया  मुख्य रूप से मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: