Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA-17- इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने एक और मोस्टवांटेड को दबोचा

Faridabad-CIA-17-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद जिला पुलिस द्वारा मोस्टवांटेड के सफाये के लिए चलाये गये अभियान में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने  पुलिस आयुक्त फरीदाबाद  OP SINGH  IPS, के आदेशानुसार व  पुलिस उपायुक्त अपराध व  सहायक पुलिस उपायुक्त साहब ,अपराध के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 फरीदाबाद ने 11 फरवरी 2020 में फरीदाबाद के गाँव तिगांव में शराब के ठेके पर लूट व धर्मा डाबा सेक्टर 12  थाना सेन्ट्रल इलाके में  फिरोती मागने , मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में अभियुक्त आरोपी नवीश उर्फ़ नाहर पुत्र रामसिंह निवासी गाँव तिगांव थाना तिगांव फरीदाबाद के अभियोग में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । 

पूछताछ आरोपी :- आरोपी जो कि फिरोती मागने  , मारपीट व लूट और जान से मारने की धमकी देने के लिए मुख्य रूप से अवैध असला के साथ शामिल था आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया है कि करीब एक वर्ष पहले Sep. 2019 में गाँव तिगांव के एक दुकानदार को एक देशी कट्टा दिखाकर जान से मरने की धमकी देने बारे व मैने अपने साथियों के साथ मिलकर 11.02.2020 को धर्मा डाबा सेक्टर 12 फरीदाबाद में तोड़फोड़ की व फिरोती मागी और उसके बाद गाँव तिगांव में एक शराब के ठेके पर मारपीट करके शराब के ठेके से पैसे और शराब की बोतले लुट कर भाग गये जिसमे आरोपी के साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए मथुरा UP में किराये के कमरे पर रहता था 

पुलिस कार्यवाही:- क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 की टीम ने मोस्टवांटेड आरोपी जिस पर जान से मरने की धमकी व लूट और मारपीट के मुकदमे न0  24 दिनांक 11.02.2020  धारा 148,149,323,325,379B,395,397  IPC थाना तिगांव फरीदाबाद  में 5000 का इनाम घोषित था को दिनाँक 07.12.2020 को गिरफ्तार किया है , मुकदमा हजा की बरामदगी के लिए आरोपी उपरोक्त को 08.12.2020 को पेश अदालत करके आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया था आरोपी ने धमकी व लूट और मारपीट की वारदात जिला गुरुग्राम में भी की गयी है जिसके खिलाफ गरुग्राम  में भी मुकदमे दर्ज है और आरोपी  गिरफ्तारी से बचने के लिए UP और राजस्थान आदि में फरारी काट रहा था |

आरोपी को निम्नलिखित मुकदमा में गिरफ्तार किया गया :-

1. FIR NO.24  दिनांक 11.02.2020  धारा 148,149,323,325,379B,395,397  IPC थाना तिगांव फरीदाबाद


2. FIR NO. 93  दिनांक 11.02.2020 धारा 387,427,34 IPC थाना सेन्ट्रल फरीदाबाद 


3. FIR NO. 234  दिनांक 13.09.2020 धारा 506 IPC, 25-54-59 A.ACT थाना तिगांव फरीदाबाद 


रिकवरी :-  1. एक देशी कट्टा 

  2. वारदात में प्रयोग एक बुल्ट मोटरसाईकल 



आरोपी पर अन्य लूट पाट व मारपीट और धमकी के अभियोग भी दर्ज रजिस्टर है


1. 82/2012 U/S 323,325,452,506,427,34  IPC थाना बादशाहपुर जिला गुरुग्राम 

 

2. 104/2012 U/S 382,305,452,506,34 IPC  थाना बादशाहपुर जिला गुरुग्राम


3. 373/2008 U/S 392  IPC  थाना सदर गुरुग्राम जिला गुरुग्राम


4. 582/2015 U/S 148,149,323,506,384,511 IPC थाना सेन्ट्रल फरीदाबाद 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: