नई दिल्ली- विपक्षी नेता भाजपा को पूंजीपतियों की पार्टी कहते हैं और कहते हैं इस पार्टी में पूंजीपतियों को ही भाव दिया जाता है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कल जिला कार्यकारिणी घोषित की और युवा मोर्चा का अध्यक्ष पंकज सिंगला को बनाया। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि पंकज सिंगला पिछले साल विधानसभा चुनावों के समय कांग्रेस से भाजपा में आये थे। अब भाजपा के पुराने कार्यकर्ता ही आवाज उठाने लगे हैं। युवा भाजपा नेता मनीष राघव ने लिखा है कि
भारतीय जनता पार्टी जिसको मैंने हमेशा माँ की तरह प्यार किया केवल मात्र कुछ देशभक्तों ने शायद निजी हितों में मुझ जैसे समर्थित कार्यकर्ता को हीन समझा !!
तभी बाहरी कार्यकर्ता उनके लिए सम्मनिये हो गए ओर अंतिम कार्यकर्ता अपमानिए हो गए . .
🙏🏻🙏🏻
नहीं चाहता कोई सरकारी पद ओर ना ही चाहिए कोई मद. .
केवल मात्र विचारधारा अनुसार सम्मान की उम्मीद थी, वो भी नहीं तो क्या .??
पुनीत गुर्जर ने लिखा है कि हरियाणा ही नहीं भारत के किसी भी कोने मे भाजपा का झंडा उठाने को कोई तैयार नहीं था , उस टाइम हमारे जैसे कार्यकर्ताओं ने उठाया और आज देश के हर कोने में सत्ता में आने के बाद एक सच्चे और पुराने कार्यकर्ताओं की जगह , कल का मेहमान ले लें तो बड़े दुख की बात है
Post A Comment:
0 comments: