फरीदाबाद, 22 दिसम्बर। गुरूग्राम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामैंट में फरीदाबाद बार एसो. की टीम ने विजय श्री हासिल करके फरीदाबाद का नाम गौरवान्वित किया। इस टूर्नामैंट में करीब 12 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें फाईनल मुकाबला फरीदाबाद बार एसो. और गुरूग्राम बार एसो. के बीच खेला गया, जिसमें फरीदाबाद बार एसो. ने जीत हासिल की। फरीदाबाद की विजेता टीम का मंगलवार को जिला बार परिसर में बार एसो. के प्रधान बॉबी रावत के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधान बॉबी रावत ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेलों से जहां मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है।
उन्होंने कहा कि जिला बार एसो. की तरफ से विजेता टीम के सभी खिलाडिय़ों की जमकर हौंसला अफजाई की। उल्लेखनीय है कि गुरूग्राम में आयोजित इस क्रिकेट टूनामैंट का फाईनल मुकाबला फरीदाबाद व गुरूग्राम बार एसो. के बीच खेला गया, जिसमें फरीदाबाद बार. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें टीम के सबसे वरिष्ठ सदस्य हरबंस गोदारा ने 46 गेदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरूग्राम बार की टीम देबू कपासिया की घातक गेेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 111 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह फरीदाबाद बार ने यह मुकाबला 79 रनों से जीत लिया। टीम को विजयी बनाने में सरफराज, सोनू डागर व परवेज का योगदान सराहनीय रहा।
फरीदाबाद बार एसो. ने गुरुग्राम को हरा जीता क्रिकेट टूर्नामैंट, प्रधान बॉबी रावत ने ठोंकी पीठ
Faridabad-Adv-Cricket-News
Post A Comment:
0 comments: