नई दिल्ली- किसान आंदोलन के समय से ही अभिनेत्री कंगना रानौत और पंजाबी गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ में ट्विटर वार छिड़ा है। ये विवाद कंगना के एक ट्वीट के बाद शुरू हुआ था जिसमे एक बुजुर्ग महिला प्रदर्शनकारी को कंगना ने 100 रूपये में बिकने वाली बताया था। इसके बाद किसान आंदोलन से जुड़े लोग कंगना को लताड़ने लगे और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात भी सामने आई। दिलजीत इसी समय कंगना पर आक्रामक हुए और ट्विटर वार शुरू हो गया।
अब दिलजीत कल से उस समय और सुर्ख़ियों में हैं जब वो किसान आंदोलन में किसानों के बीच पहुंचे और किसानों को एक करोड़ रूपये का दान दे दिया और कहा कि किसान यहाँ सर्दी में बैठे हैं और उन्हें गर्म कपड़ो की जरूरत है। ये पैसे किसानों के काम आएंगे और वो गर्म कपडे खरीद सकेंगे। उन्होंने सरकार से किसानों की मांग तुरंत पूरी करने की अपील भी की और कहा ये शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर मुद्दों को भटकाया जाता है।किसानों को एक करोड़ देने के बाद दिलजीत की सोशल मीडिया पर तारीफ़ हो रही है। लोगो का कहना है कि सिंगर दिलजीत ने दिल जीत लिया है।
पंजाबी अभिनेता दिलजीत सिंह दोसांझ ने किसान आंदोलन में शामिल किसानों को गर्म कपड़े और सामान खरीदने के लिये 1 करोड़ रुपये का दान दिया ताकि किसानों को सिंहली बॉर्डर पर ठंडी रातों में थोड़ा आराम मिल सके
— Apoorwa Saxenaमैंअन्नदाता के साथ हूं🇮🇳🌾🌽🌾🇮🇳 (@saxenaapoorwa) December 5, 2020
दुनिया की चुनिंदा जिंदादिल क़ौमों में से एक सिख क़ौम है #8दिसम्बर_भारत_बंद
मशहूर पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ पहुंचे सिंघु बॉर्डर
— Sharad Sharma (@sharadsharma1) December 5, 2020
किसानों को दिया अपना समर्थन
दिलजीत दोसांझ हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत से ट्विटर पर भिड़कर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं pic.twitter.com/b1BUZLOIDm
Post A Comment:
0 comments: