चंडीगढ़- जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने फिर दोहराया कि अगर एमएसपी पर कोई संकट आया तो हम सरकार में नहीं बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने जो कहा है हम उस पर अडिग हैं। अभी कुछ देर पहले उन्होंने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और मैंने आज गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और उनसे मांग कि कि किसानों पर आंदोलन के दौरान दर्ज मुकद्दमे रद्द किए जाएँ। देखें और क्या कहा दिग्विजय चौटाला ने
किसानों पर दर्ज़ मामलों को वापस लेने आग्रह पर आदरणीय गृह मंत्री @anilvijminister जी ने यह भरोसा दिया है कि वो इस पर विस्तृत जानकारी जुटाकर जल्द संतोषजनक कार्यवाही करेंगे. (इस मुलाक़ात के बाद मीडिया से बातचीत का विडियो)@JJPofficial pic.twitter.com/BAAQr4X0E5
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) December 4, 2020
Post A Comment:
0 comments: