नई दिल्ली- किसान लगातार धरने पर बैठे हैं और दिल्ली के रामलीला मैदान या जंतर मंतर पहुँचने का प्लान बना रहे हैं जिसकी जानकारी ख़ुफ़िया माध्यम से दिल्ली पुलिस को लग चुकी है इसलिए बेरीकेटिंग को और मजबूत किया जा रहा है। सीमाओं पर क्रेन से सीमेंटेड बेरीकेट्स लगाए जा रहे हैं। उधर किसान भी कम नहीं हैं बैरीकेट्स लांखने के लिए ऊंची छलांग लगाने वाले घोड़ों को मंगाया गया है। इन घोड़ों को ट्रक में लादकर लाया गया। सूत्रों की मानें तो लगभग 45 घोड़े सिंधु बार्डर पहुँच गए हैं।
किसानों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इन घोड़ों पर सवार होकर बैरिकेड लांघेंगे। मांगें नहीं माने जाने पर हम दिल्ली जरूर जाएंगे। किसानों ने कहा कि जरूरत पडी तो हम और घोड़े मंगवाएंगे लेकिन दिल्ली जरूर जायेंगे। बताया जा रहा है कि ये घोड़े पंजाब से मंगवाए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: